Ranchi : जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के बेहद खास आकाश रॉय मोनू की माशूका पम्मी खान को एक और मामले में बेल मिल गयी। पम्मी खान को राजधानी रांची के एक कारोबारी से एक करोड़ रुपये बतौर रंगदारी मांगने के मामले में रांची कोर्ट से बेल मिली है। इस कारोबारी का नाम राहुल सिंह है।

यहां याद दिला दें कि साल 2023 में आकाश रॉय मोनू ने कारोबारी राहुल सिंह से एक कोरड़ रुपये की रंगदारी की डिमांड की थी। वहीं, रंगदारी नहीं देने पर उसे टपकाने की पूरी प्लानिंग कर ली गयी थी। शूटर आकाश सिंह राजपूत और मुकेश सिंह को कारोबारी की हत्या का टास्क दिया गया था। वारदात को अंजाम देने से पहले शूटर आकाश सिंह राजपूत और मुकेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तभी खुलासा हुआ था कि शूटर को पैसे आकाश रॉय मोनू की माशूका पम्मी खान ने दिये थे। छत्तीसगढ़ फायरिंग मामले में भी पम्मी का नाम उछल चुका है। उक्त मामले में भी उसे बेल मिल चुकी है। वहीं, आज रंगदारी मामले में भी जमानत मिल गयी। सारे मामलों मे बेल मिलने के बाद पम्मी खान के जेल से बाहर निकलने का रास्ता खुल चुका है। पम्मी के सारे मामलों की पैरवी झारखंड हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट हेमंत सिखरवार ने की है।

इसे भी पढ़ें : DC के घर से कैश और लाखों के जेवर की चोरी, संदेही कस्टडी में

इसे भी पढ़ें : अर्जेंटीना और पेरू के वर्ल्ड कप में शूटर मनु भाकर दिखाएंगी अपना जलवा

इसे भी पढ़ें : खेत में घुस लगा रहे थे चीरा, पुलिस ने तीन को दबोचा

इसे भी पढ़ें : CM हेमंत से मिले USA के स्टीव, आदिवासी युवाओं के लिए करना चाहते ये काम

इसे भी पढ़ें : सूनी गोद करा गया बड़ा गुनाह, SSP बता गये सारी कहानी… देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के IED ब्लास्ट में शहीद पलामू के जांबाज को दी गयी अंतिम विदाई

इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर अमन साहू के करीबी आकाश की माशूका पम्मी को मिली बेल

Show comments
Share.
Exit mobile version