गोरखपुर। गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों पर 03 अप्रैल को हुए हमले की घटना को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। वे आज गोरखपुर पहुंच रहे हैं। वे यहां खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक भी लेंगे।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ही गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायल सिपाहियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे एसीएस होम, एटीएस सहित अन्य खुफिया विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। ज्ञातव्य हो कि 3 अप्रैल की शाम लगभग 7:30 बजे गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर गोरखपुर के सिविल लाइन्स का रहने वाला अब्बाशी अहमद मुर्तुजा पहुंचा था। मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों ने इसे तलाशी के लिए रोक लिया, लेकिन युवक ने धारदार हथियार से जवानों पर हमला कर दिया था। युवक ने सिपाही गोपाल गौड़ के पैर पर और अनिल पासवान के हाथ और पीठ पर हमला किया था। अचानक हुए इस हमले में आसपास खड़े दूसरे सुरक्षाकर्मियों ने युवक को लाठी से रोकने की कोशिश की, लेकिन धारदार हथियार के वार से लाठी टूट गई थी। इतने में आसपास मौजूद लोग हमलावर पर टूट पड़े और उसके हाथ से हथियार गिर गया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

प्रेमिका की गला रेत दिया प्रेमी, गिरफ्तार

कौन है अब्बाशी अहमद मुर्तुजा
एडीजी अखिल कुमार के मुताबिक शुरुआती छानबीन में पुलिस ने आरोपी युवक के पास से एक लैपटॉप, एक मोबाइल और हवाई जहाज का टिकट बरामद किया। युवक ने वर्ष 2015 में आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। आरोपी युवक 03 अप्रैल की सुबह ही मुंबई से लौटा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version