कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा कोतवाली क्षेत्र में गर्भवती पत्नी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारने वाले पति की लाश रहस्यमय देर रात मंझनपुर थाना क्षेत्र में मिली है। पति पर पत्नी के घरवालों ने दहेज के चलते हत्या का आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी थी। लाश मिलने के बाद ससुराल पक्ष ने मौके पर उनके खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

नई शिक्षा नीति में किसी भी राज्य पर कोई भाषा थोपी नहीं जाएगी : शिक्षा राज्य मंत्री

पश्चिम शरीरा कोतवालों के गोराजू गांव की विवाहिता सुषमा (21) की हत्या रविवार की शाम उसके पति अखिलेश उर्फ़ राजू ने पीट-पीट कर कर दी थी। मायके पक्ष ने गर्भवती बेटी सुषमा की हत्या में पति अखिलेश उर्फ़ राजू सहित सास, ससुर, ननद, जेठ, जेठानी को नामजद कर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। पश्चिम शरीरा पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हॉउस भेज कानूनी कार्यवाही कर रही थी, कि रात करीब 11 बजे पति अखिलेश की लाश मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव में बाहर सड़क किनारे रहस्यमय हालत में मिली। अखिलेश का शव मिलने के बाद उसके घर वालों ने मायके पक्ष पर हत्या कर शव फेके जाने का आरोप लगाया। पुलिस को तहरीर देकर मृतक सुषमा के घरवालों को नामजद किया। पुलिस ने अखिलेश का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हॉउस में पत्नी की ही लाश के पास रखा है।

सीओ केजी सिंह ने बताया, सुषमा और अखिलेश के परिजनों की तहरीर पश्चिम शरीरा पुलिस को प्राप्त हुई है। तहरीर के क्रम में जांच कराई जा रही है। दोनों शव का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जायेगा। रिपोर्ट के आधार पर उभय पक्ष का केस दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version