Latehar : CM हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा को चिढ़ होती है यह देखकर कि कोई आदिवासी और वंचित समाज का व्यक्ति अपना कार्यकाल पूरा कर रहा है। इसलिए इन्होंने समय से पहले झारखंड में चुनाव करवा दिया। संवैधानिक संस्थाओं को कठपुतली बनाकर यह लोग, इनके खिलाफ आवाज उठाने वाले को जेल में भी डालने का काम करते हैं। मौका था लातेहार के मनिका में आयोजित चुनावी सभा का। CM हेमंत सोरेन यहां JMM कैंडिडेट बैजनाथ राम के लिये लोगों से वोट की अपील करने पहुंचे थे।

मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के लोग झारखंड आकर सिर्फ समाज तोड़ने की बात करते हैं। इन्हें रोटी, बेटी, माटी की कोई फिक्र नहीं है। अगर रोटी की फिक्र होती तो राज्य में पूर्व की डबल इंजन सरकार में लोग हाथ में राशन कार्ड लेकर भूख से नहीं मरते। पूरे देश में सबसे ज्यादा महिलाओं पर अपराध कहां है? भाजपा शासित राज्यों में है। मनिका विधानसभा में चिक बड़ाईक और भुईयां जाति की समस्याएं मेरे सामने आयी हैं। इन समस्याओं का समाधान हो जाता लेकिन समय से पहले चुनाव करा कर भाजपा ने मुझे काम नहीं करने दिया। लेकिन चिंता नहीं। सरकार बनेगी और इन समस्याओं का निश्चित रूप से समाधान होगा। लातेहार तीर-कमान चुनेगा और फिर से अपने बेटे बैद्यनाथ राम को जन-सेवा का आदेश देगा।

इसे भी पढ़ें : JMM ने जारी की पहली लिस्ट, 35 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान

इसे भी पढ़ें : RJD ने जारी की पहली लिस्ट, 6 नामों का ऐलान

इसे भी पढ़ें : Jairam Mahto की JLKM ने जारी की एक और लिस्ट, 14 नामों का ऐलान

इसे भी पढ़ें : BSP के 24 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव… जानें

इसे भी पढ़ें : Congress ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, किस-किस को मिला टिकट… जानें

इसे भी पढ़ें : 70% सीटों पर चर्चा पूरी, कब जारी होगी कांग्रेस की लिस्ट… बता गये मीर

इसे भी पढ़ें : JMM के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, किस-किस का है नाम… देखें

Show comments
Share.
Exit mobile version