Deoghar : IPS अधिकारी अंबर लकड़ा को देवघर का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आज यानी मंगलवार को संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। 2011 बैच के IPS अधिकारी वर्तमान में JAP-3 धनबाद के कमांडेंट के पोस्ट पर तैनात हैं। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद अंबर लकड़ा को अगले आदेश तक देवघर का SP बनाया गया है।

यहां याद दिला दें कि चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार में देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया था। इसके पूर्व जिले के SDPO IPS अशोक कुमार को SP का प्रभार दिया गया था। राज्य सरकार ने चुनाव आयोग के निर्देश पर तीन आईपीएस अफसर सरोजिनी लकड़ा, मनीष टोप्पो और अंबर लकड़ा का नाम आयोग को भेजा था। चुनाव आयोग की सहमति पर अंबर लकड़ा को देवघर का SP बनाया गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान अजीत पीटर डुंगडुंग पर दल विशेष के पक्ष में काम करने का आरोप लगा था। इसके बाद चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के समय ही अजीत पीटर डुंगडुंग के पद से हटाने का निर्देश दिया था । तब उन्हें एसपी के पद से हटाया गया था। पर लोकसभा चुनाव के बाद अजीत पीटर डुंगडुंग को फिर से देवघर का एसपी बना दिया गया। विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद पिछले दिनों चुनाव आयोग ने एक बार फिर देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटाने का निर्देश राज्य सरकार को दिया था।

इसे भी पढ़ें : सीएम हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू भाजपा में शामिल

इसे भी पढ़ें : यहां ना NRC लागू होगा ना UCC, यहां सिर्फ CNT-SPT रहेगा : हेमंत सोरेन

इसे भी पढ़ें : BJP का झारखंड के लिये संकल्प पत्र जारी, पढ़ें हू-ब-हू

इसे भी पढ़ें : कल्पना सोरेन का दो रोड शो आज, जानें जगह और वक्त

इसे भी पढ़ें : छठ को लेकर पुलिस-प्रशासन को सीएम नीतीश की सख्त हिदायत… जानें क्या

इसे भी पढ़ें : झारखंड का बकाया लौटा दे केंद्र सरकार : हेमंत सोरेन

इसे भी पढ़ें : छुट्टी को लेकर CM हेमंत सोरेन का चुनाव आयोग से आग्रह… जानें

Show comments
Share.
Exit mobile version