Prayagraj : मौनी अमावस्या के अवसर पर हुई भगदड़ के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में पहुंचकर संगम तट का निरीक्षण किया। उन्होंने मेला क्षेत्र का हवाई निरीक्षण भी किया और साधु-संतों से मुलाकात की।

CM योगी ने संतों के धैर्य की सराहना करते हुए कहा कि सनातन धर्म के विरोधी प्रयास कर रहे थे, लेकिन संतों के धैर्य के सामने वे असफल रहे। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक संतों का आशीर्वाद बना रहेगा, तब तक सनातन धर्म को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता।

CM ने संतों के आशीर्वाद से 19 दिनों में 32 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पुण्य की डुबकी लगाने की बात की और कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने संतों को मानवता के धर्म के रूप में सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान, तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम भद्राचार्य जी और जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने सीएम योगी से मुलाकात की और उन्हें आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में संतों का अभिनंदन भी किया गया। सीएम ने कहा कि संतों को विपरीत परिस्थितियों में धैर्य से चुनौतियों का सामना करते हुए सनातन धर्म के महाअभियान को आगे बढ़ाना चाहिए।

Show comments
Share.
Exit mobile version