Palamu : कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के. राजू ने कहा कि राज्य में सरकार के स्थायित्व को लेकर किसी को भ्रम में नहीं रहना चाहिए। हमारा रिश्ता जन कल्याणकारी हितों के लिए है और यह रिश्ता अटूट है। उन्होंने कहा कि इलेक्शन लड़ने तक ही राजनीतिक दल का दायित्व नहीं रहता। गुड गवर्नेंस देने का प्रयास किया जा रहा है। पब्लिक इश्यू को सरकार के पास ले जाना है। के. राजू ने यह बातें पलामू में मीडिया से बातचीत के दरम्यान कही। कांग्रेस झारखंड प्रभारी बनने के बाद के. राजू आज यानी गुरुवार को पहली बार पलामू पहुंचे थे।
मौके पर के. राजू ने कहा कि स्थिरता किसी भी सरकार के विकास की पहली गारन्टी है और कांग्रेस का हेमन्त सोरेन को खुला समर्थन प्राप्त है। कांग्रेस के संगठनात्मक क्रियाकलापों की चर्चा करते हुए राजू ने कहा कि विधानसभा परिणाम के बाद पार्टी जनों में उत्साह का माहौल है और इसका लाभ संगठन को मजबूती प्रदान करने में उपयोग किया जाना है। इसी को ध्यान में रख कर वह पलामू सहित अन्य जिलों के दौरे पर निकले हैं।
राजू ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि झारखंड में आधिकारिक तौर पर अनुसूचित जाति (एससी) परामर्श परिषद का गठन किया जाना स्वागत योग्य कदम है, इसके लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं वित्त मंत्री किशोर बधाई के पात्र हैं। अनुसूचित जाति के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी वर्किंग ग्रुप विकसित करेगी और इसकी रिपोर्ट हम सरकार को सौंपेंगे, ताकि एससी एडवाइजरी काउंसिल को इनपुट मिल सके। इसमें हमारी पार्टी महत्वपूर्ण रोल प्ले करेगी, ताकि बेहतर काउंसिल का गठन हो सके।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मुख्य जोर (फोकस) अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछङ़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच मजबूत समन्वय स्थापित करना है और इसी को प्राथमिकता के साथ राजनीति में स्थापित करना मुख्य उद्देश्य है।
इसे भी पढ़ें : बाबूलाल मरांडी को पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी… जानें क्या