Ranchi : CM चंपई सोरेन ने कहा कि हर हालत में राज्य में बढ़ते अपराध पर लगाम कसें। जमीन खरीद-बिक्री से जुड़े अपराधिक वारदातों में शामिल माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करें। खासकर वैसे जमीन माफिया या अपराधी जिसने जमीन खरीद-बिक्री को लेकर हत्या या फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दिया है, उन्हें चिंहित कर प्राथमिकता के आधार पर उसे सजा दिलायें। CM चंपई सोरेन ने आला अधिकारियों से कहा कि अफीम की खेती रोकने के लिये लोगों को जागरूक करें। वहीं साइबर क्राइम को कंट्रोल करने को कहा है। CM ने DGP से कहा कि धनबाद में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करें। उन्होंने कहा कि घटना जहां कहीं होती है, उसका असर पूरे राज्य पर पड़ता है। वहीं, पुलिस की छवि अलग से खराब होती है। थार्मिक स्थलों पर हो रही तोड़फोड़ और चोरी की वारदातों को रोकने के कड़े आदेश दिये गये। ऐसे कांडों में शामिल लोगों को कड़ी सजा दिलायें। ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने को कहा, ताकि आम जनता को कोई परेशानी नहीं हो।

CM चंपई सोरेन ने राजधानी रांची में चलने वाले ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालकों को परमिट देने तथा रूट निर्धारित करने की दिशा में कार्रवाई करने को कहा है। वहीं, नगर निगम द्वारा संचालित सिटी बसों के यात्री पड़ाव एवं समय का निर्धारण सुनिश्चित करें, ताकि राहगीरों को सुविधा मिल सके। बैठक में अधिकारियों ने CM को बताया कि रांची में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह जरूरी है कि सड़क किनारे लगने वाले फुटपाथ दुकानों को वेंडिंग जोन में भेजा जाये। रांची नगर निगम द्वारा शहर के 11 जगहों को चिन्हित कर वहां वेंडिंग जोन बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। इसपर CM ने अधिकारियों से कहा कि अगर वेडिंग जोन बनाने में कोई दिक्कत आये तो वे इस मसले पर मुख्य सचिव से बातें करें।

अवैध माइनिंग रोकें, अवैध खनन में शामिल लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें

CM चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य में अवैध खनन एक बड़ा मुद्दा है। अवैध खनन को लेकर राज्य की छवि धूमिल हो रही है। अवैध माइनिंग की रोकथाम के लिए विशेष नजर रखने की जरूरत है। अवैध खनन से जुड़े लोगों पर पुलिस कानूनी-कार्रवाई सुनिश्चित करे। CM ने अवैध खनन को रोकने के लिये टास्क फोर्स बनाने को कहा है, ताकि कोयला, बालू, लौह अयस्क, पत्थर सहित अन्य खनिज संपदाओं के अवैध खनन और उसके ट्रांसपोर्टिंग को रोका जा सके। CM ने कहा कि केवल गाड़ियों को पकड़कर FIR कर अवैध खनन रोकने की खानापूर्ति ने करें। बिना चालान के कोयला लोडिंग कराई जाती है, उसकी भी जांच हो। अगर सिस्टम के भीतर कोई मिलीभगत है तो उसकी जांच कर दोषियों को दंडित करें। CM को बताया गया कि 31 जनवरी 2024 तक अवैध खनन से संबंधित 1632 FIR दर्ज किये गये हैं। 4557 वाहनों को जप्त किया गया है और 13 करोड़ रुपये से ज्याद फाइन वसूली गई है।

बालू की उपलब्धता सुनिश्चित करें अधिकारी

CM चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य में बालू घाटों के टेंडर प्रक्रियाओं में तेजी लायें। राज्य की जनता आसान तरीके से बालू मिल सके। CM ने कहा कि कैटिगरी-I वाले चिन्हित 369 बालू घाटों को ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित करने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें। राज्य में 369 बालू घाटों का संचालन ग्राम पंचायत करेगी तभी ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहरी क्षेत्र में भी बालू की मांग को पूरा किया जा सकेगा। इस संदर्भ में CM को बतया गया कि 369 बालू घाटों का संचालन पंचायत स्तर पर किए जाने का निर्णय लिया जा चुका है, संचालन की सभी प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जायेगी। कैटिगरी-II की 444 बालू घाटों का टेंडर फाइनल कर दिया गया है। 444 बालू घाटों में से 241 बालू घाटों का एमडीओ एजेंसी फाइनल कर लिया गया है। 116 एमडीओ एजेंसियों के साथ एग्रीमेंट कर लिया गया है, पर्यावरण स्वीकृति मिलते ही इन सभी 116 घाटों में बालू का उठाव कार्य शुरू किया जा सकेगा।

बैठक में राज्य के मुख्य सचिव एल०खियांग्ते, DGP अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव वंदना दादेल, सचिव परिवहन कृपानंद झा, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, सचिव खनन जितेंद्र कुमार सिंह, सचिव उत्पाद एवं मद्य निषेध मुकेश कुमार, DG अनुराग गुप्ता, ADG अभियान संजय आनंद लाटकर, निदेशक खान शशि रंजन, परिवहन आयुक्त प्रवीण प्रकाश, CID के IG असीम विक्रांत मिंज, स्पेशल ब्रांच के DIG एस० कार्तिक एवं रांची के DC राहुल कुमार सिन्हा सहित कई अधिकारी शामिल थे।

इसे भी पढ़ें : “गुप्ता ट्रेडर्स से गैंग ने नहीं मांगी रंगदारी”, कुख्यात अमन का पोस्ट वायरल

इसे भी पढ़ें : राजधानी में होल्डिंग टैक्स को लेकर बड़ी खबर… जानें क्या

इसे भी पढ़ें : जिसने भी देखा सुना, हर किसी का कलेजा दरक गया… जानें

इसे भी पढ़ें : एक ही रात 14 घरों में सेंधमारी, सनसनी

इसे भी पढ़ें : होने वाली थी बिटिया की शादी, पर हो गया कांड… देखें क्या

इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर में खलबली, रोकना पड़ा ट्रेनों का परिचालन… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : झारखंड में कई अधिकारियों का तबादला, इस बार किस विभाग का… देखें लिस्ट

इसे भी पढ़ें : राजेश ठाकुर के ‘दरबार’ में कांग्रेस के 12 विधायक… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : चंपाई कैबिनेट : किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग… देखें लिस्ट

इसे भी पढ़ें : IED ब्लास्ट से दहला चाईबासा, महिला का क्या हुआ हाल… जानें

इसे भी पढ़ें : चंपई सोरेन कैबिनेट विस्तार : किस-किस ने ली मंत्री पद की शपथ… देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : सांसद गीता कोड़ा ने कोर्ट में किया सरेंडर… जानें मामला

इसे भी पढ़ें : सीएम चंपई पैतृक गांव में बोले- जनता के सुख-दुख में सरकार उनके साथ

इसे भी पढ़ें : राज्य की बुनियादी ढांचा को मजबूत करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : सीएम

इसे भी पढ़ें : राजधानी में झमाझम बारिश, बर्फबारी भी हुई… देखें वीडियो

Show comments
Share.
Exit mobile version