छत्तीसगढ़ में एक सीआरपीएफ जवान ने अपने साथियों पर ही गोलियां बरसा दीं जिसके चलते एक जवान की मौत हो गई. इस घटना में हमला करने वाले जवान समेत दो लोग घायल हैं. घटना शुक्रवार की है जहां छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पैरामिलिट्री फोर्स के कैंप में एक सीआरपीएफ जवान ने साथी जवान पर फायरिंग शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि हमला करने वाले सीआरपीएफ जवान समेत दो जवान घायल हुए हैं. हमला करने वाले जवान ने फायरिंग के बाद खुद को भी गोली मार ली. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जिस जवान ने फायरिंग की वह मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. वह आईसोलेशन वार्ड में भर्ती था जहां उसने अचानक से अपने साथी की राइफल छीनकर फायरिंग शुरू कर दी. मामले की जांच की जा रही है.
हाल ही में बिहार के मुंगेर में भी कुछ ऐसी ही घटना सामने आई थी. यहां छुट्टी ना मिलने से परेशना होम गार्ड ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. जवान के परिजनों ने अधिकारि‍यों से जवान की तबीयत ख़राब होने के कारण कुछ दिन की छुट्टी देने की बात कही थी. जब उसकी छुट्टी मंजूर नहीं की गई तो वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा. उसने थाना परिसर के कोने में बने शौचालय के पास से अपने सर्विस राइफल से बिना किसी कारणवश थाने को टारगेट कर गोली चलाने लगा. गोली चलने के बाद थाने में तैनात जवानों के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Show comments
Share.
Exit mobile version