मेदिनीनगर। पलामू प्रमंडल में नक्सली घटना को अंजाम देकर लाखों की संपत्ति अर्जित करने वाले एक माओवादी की संपत्ति को ईडी ने जब्त करने को कार्रवाई शरू कर दी है। जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माओवादी अभिजीत यादव की पत्नी गीता देवी की संपत्ति को जब्त कर लिया है। ईडी जब्त संपत्ति को सरकारी संपत्ति घोषित कर नीलामी करेगी। प्रवर्तन निदेशालय पटना की टीम ने जिले के मेदिनीनगर, छतरपुर व हरिहरगंज में एक साथ कार्रवाई करते हुए अर्जित संपत्ति को जब्त की है। माओवादी पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने के मामले में ईडी ने जांच शुरू की थी। जांचोपरांत लाखों की संपत्ति अर्जित करने का मामला सही पाया गया।
गौरतलब है कि पलामू ज़िला के कई क्षेत्र अतिउग्रवाद प्रभावित हैं। यहां पर अब तक नक्सलियों द्वारा बड़े पैमाने पर जान व माल को क्षति पहुंचाई है। कई जवान शहीद हो चुके हैं। वहीं कई सरकारी योजनाओं को अभी तक अमलीजामा तक नहीं पहुंचाया जा सका है। उग्रवादियों की आड़ में यहां के कई देकेदार भी लाखों की संपत्ति अर्जित कर चुके हैं। इस ज़िले के कई ठेकेदारों के पास भी बेनामी संपत्ति है। ज़िला पुलिस प्रशासन भी ऐसे कई सफेदपोश का आंकलन करने में लंबे समय से जुटा हुआ है।
Show comments
Share.
Exit mobile version