रामगढ़। रामगढ़ जिले के चिंतपूर्णी स्टील एंड आयरन प्लांट में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां लोहा गलाने वाली भट्टी में एक मजदूर गिर कर जिंदा जल गया। प्लांट में हुए इस हादसे के बाद कर्मचारियों ने प्लांट प्रबंधन की लापरवाहियों के खिलाफ जमकर बवाल काटा। बुधवार की देर रात हुई इस घटना के बाद चरही और मांडू थाना पुलिस दोनों ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

मांडू थाना प्रभारी मणिदीप ने बताया कि चिंतपूर्णी स्टील चरही थाना क्षेत्र में पड़ता है। लेकिन जिस मजदूर की मौत हुई है वह बिहार राज्य के बांका जिला का रहने वाला है। बुधवार की देर रात एक कर्मचारी विकास प्रसाद यादव आग की भट्टी के पास काम कर रहा था। इसी दौरान वह लोहा गलाने वाली भट्टी में ही जा गिरा। उसका पूरा शरीर जल कर खाक हो गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद चरही थाना प्रभारी आनंद आजाद भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version