सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड स्थित समर नगर इलाके में बुधवार देर रात भयावह आगजनी की घटना में तीन घर जलकर राख हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जिसमें दो घरों में कबाड़ी का सामान जमा कर रखा गया था। इस आगजनी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है।

मिली जानकारी के अनुसार दो कबाड़ी के घर के अंदर से काला धुआं निकलते देख स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। हालाँकि रास्ता सकरी होने की वजह से दमकल की दो इंजन मौका-ए-वारदात तक पहुंचने में असमर्थ रहा। जिस वजह से आग ने तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

इस आगजनी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन के प्रति क्षोभ प्रकट करते हुए जल्द से जल्द रास्ता को बड़ा करने की मांग की। ताकि भविष्य में फिर से इस तरह की कोई दुर्घटना होने पर दमकल या एंबुलेस को पहुंचने पर समस्या न हो।

वहीं, दमकल विभाग के अधिकारी निखिल कुमार विश्वास ने कहा कि घटना की खबर मिलते ही दमकल की दो इंजन घटनास्थल पर पहुंची। परन्तु रास्ता काफी सकरा होने की वजह इंजन घटनास्थल तक नही पहुंच सकी। अग्निकांड की वजह जांच के बाद साफ हो पाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version