Ramgarh : रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र में युवक और युवती के एक साथ फरार होने के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है। इस स्थिति को सामान्य करने के लिए DC चंदन कुमार और SP अजय कुमार ने खुद ही मोर्चा संभाला। चितरपुर बाजार से लेकर उन गलियों में भी पदाधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया, जहां युवक और युवती का घर है। DC चंदन कुमार ने बताया कि किसी भी शख्स को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। जहां तक बात युवती और युवक के शादी की है, कानून बालिगों को पूरा संरक्षण देता है। वह अपनी मर्जी से शादी कर सकते हैं। लेकिन इन सबसे अलग शांति व्यवस्था भंग करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि लोग अफवाहें फैला रहे हैं और जबरन सड़क बंद कराने, रोड जाम करवाने जैसी बातें सामने आ रही हैं। अगर किसी व्यक्ति पर दबाव बनाया जा रहा है तो वह खुलकर अपनी बात रख सकता है। प्रशासन उसे सहयोग करेगा। लेकिन कोई कानून हाथ में लेकर जबरन चक्का जाम और दुकान बंद नहीं करवा सकता।

फ्लैग मार्च के दौरान रामगढ़ SP अजय कुमार ने बताया कि पुलिस काफी संवेदनशीलता के साथ अपना काम कर रही है। नौ फरवरी को युवती के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम केरल भेजी गई। युवती के परिजन भी टीम के साथ गए थे। एलेप्पी जिले के कायमकुलम थाने में युवती ने वकील के समक्ष अपना बयान दिया। यहां तक कि लिखित बयान और वीडियो बयान भी उसने जारी किया है। जिसमें उसने कहा है कि मो गालिब के साथ उसने अपनी मर्जी से शादी की है। 22 फरवरी को युवती के भाई रौनक ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में भी टीम दोबारा केरल भेजी गई है।

SP अजय कुमार ने कहा कि झारखंड और रामगढ़ काफी शांतिप्रिय स्थान है। यहां सभी समुदायों में भाईचारगी है। लोग संयम से काम ले रहे हैं। पुलिस हर क्षण अपनी निगाह बनाए रखी है। किसी भी स्तर पर वैसे उद्देश्यों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा, जिससे समाज में कटुता पैदा हो।

इसे भी पढ़ें : DGP के सख्त निर्देश के बाद JAC 10वीं बोर्ड पेपर लीक का मास्टरमाइंड धराया

Show comments
Share.
Exit mobile version