Ranchi : झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ, BITSAA, NTPC एवं CCL के अभियंताओं का गुस्सा उबाल पर है। इन संस्थाओं के अभियंताओं ने कैंडल मार्च तक निकाला। इनकी बस एक ही मांग है कि NTPC के DGM कुमार गौरव के हत्यारों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछा पहुंचाया जाये। झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ राहुल कुमार ने कहा कि दिनदहाड़े DGM रैंक के अधिकारी कुमार गौरव की हत्या कर दी गयी। वारदात को दस रोज से ज्यादा बीत गये, पर हत्यारे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। कुछ दिन पहले भी लातेहार में NH-75 में निर्माण के दौरान साइट इंजीनियर पे गोली चलाई गई थी। आये दिन गुंडे राज्य में काम कर रहे अभियंताओं पर गोली चला रही है, जिस चलते सभी अभियंता डर के साये में काम कर रहे हैं। उन्हें हर पल चिंता सताती है कि कब, कौन, किधर से आकर गोली चला दे… पता नहीं। वहीं, पुलिस इन हमलावरों को पकड़ने में फिसड्डी साबित हो रही है।
मन में गुस्सा लिये झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ के बैनर तले तमाम अभियंता रांची के बापू वाटिका में जमा हुए। यहां उन्होंने कैंडल मार्च निकाल अपने गुस्से का इज्हार किया। साथ ही दिवंगत अभियंता कुमार गौरव को श्रद्धांजलि दी। वहीं, संघ ने सीएम हेमंत सोरेन और DGP अनुराग गुप्ता से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। महासचिव राहुल ने कहा कि कातिलों के धरा जाने से अभियंताओं के साथ-साथ राज्य के आम जनों के बीच सुरक्षा का भाव पैदा हो सकेगा। झारखंड राज्य प्रगतिशील राज्यों की सूची में है। यहां ऐसी अप्रिय घटनाएं राज्य के विकास में रोड़ा का काम करेगी। बता दें कि कुमार गौरव ने अपनी तकनीकी शिक्षा BIT सिंदरी से पूरी की थी, इस चलते झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ, NTPC, BITSAA और CCL के अभियंताओं द्वारा CBI जांच की मांग की गयी है।
इसे भी पढ़ें : ED ने राबड़ी देवी और तेज प्रताप से चार घंटे की पूछताछ, आज लालू यादव को बुलाया