नई दिल्ली।  भारत सरकार की महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है. कोल इंडिया  ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 588 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया  10 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है.

Coal India MT Vacancy 2021 Details
इस वैकेंसी के तहत मैनेजमेंट ट्रेनी  के कुल 588 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एवं जियोलॉजी के पद शामिल हैं.

 जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई, बीटेक, बीएससी (इंजीनियरिंग), एमएससी या एमटेक होना जरूरी है. साथ ही गेट परीक्षा 2021 पास होना चाहिए.

 चयन प्रक्रिया
इस वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू नहीं देना होगा बल्कि गेट स्कोर के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

वेतन की जानकारी
कोल इंडिया मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 50 हजार रुपये बेसिक सैलरी दी जाएगी. जिसे ट्रेनिंग के बाद बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दिया जाएगा. वहीं, बेसिक सैलरी के अलावा डीए (DA), एचआरए (HRA) व अन्य कई भत्तों के साथ करीब 80 हजार से अधिक सैलरी प्रति माह दी जाएगी. जो बढ़ते हुए 1.80 लाख रुपये प्रति माह तक पहुंच जाएगी.

कैसे करें आवेदन?
कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी पर नौकरी पाने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Coalindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 09 सितंबर 2021 है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version