Dehri Onson : रोहतास जिले के नटवार थाना क्षेत्र के नटवार बाजार से 46 नाबालिग बच्चियों व तीन बच्चों का पुलिस ने रेस्क्यू किया है। म्यूजिकल ग्रुप के आड़ में इनसे गंदा धंधा कराया जा रहा था। इस अनैतिक काम में संलिप्त आधे दर्जन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। मुक्त कराये गये अधिकतर बच्चे छत्तीसगढ़ के है। छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम भी इसकी जांच के लिए आ रही है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने यह खुलासा मीडिया के सामने किया है।
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन फॉर वॉलेन्टरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) की पटना टीम के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की नटवार थाना क्षेत्र के नटवार बाजार में बिहार के कुछ इलाकों के साथ-साथ अन्य राज्यों से नाबालिग लड़कियों को आरकेस्ट्रा एवं डांस में कार्य करने के लिए लाया जाता है। उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए डेहरी के एसडीपीओ दो वंदना के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें दस थाने की महिला थानेदार, डेहरी एसडीपीओ एक कोटा किरण कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की।
तड़के सुबह नटवार थानाक्षेत्र के नटवार बाजार में आरकेस्ट्रा एवं डांस पार्टी के नाम पर चलाये जा रहे कुल सात (07) घरों की घेराबंदी कर उन घरों की विधिवत तलाशी ली गयी, जहां से कुल 46 नाबालिग लड़कियों व तीन नाबालिग लड़के मौजूद पाये गये,जो देखने से नाबालिग प्रतीत हो रहे थे। जिन्हें आरकेस्ट्रा एवं डांस पार्टी संचालकों से मुक्त कराया गया। मुक्त कराये गये सभी नाबालिग लड़कियों व लड़कों को पुर्नरूत्थान के लिये बाल कल्याण समिति सासाराम को सुपूर्द किया गया है।
उन्होंने बताया कि मुक्त कराये गये लड़कियों ने पूछताछ में यह खुलासा किया कि आरकेस्ट्रा एवं डांस ग्रुप के संचालकों द्वारा इन्हें आरकेस्ट्रा में काम देने के नाम पर बहला-फुसलाकर लाया जाता था तथा यहाँ लाकर उनसे जबरन अनैतिक कार्य कराया जा रहा था। एसपी ने बताया कि इस घटना में संलिप्त आरकेस्ट्रा एवं डांस ग्रुप के कृष्ण कुमार सिंह, शंकर देवान, आशीष देवान, ज्योति देवी और नितीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि इस तरह के कार्य में संलिप्त कुछ अन्य आरकेस्ट्रा एवं डांस पार्टी के संचालकों को चिन्हित् किया गया है जिनकी जाँच कर उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए छापामारी दल में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : CM हेमंत सोरेन ने बताया- ‘मंईयां’ की अगली किस्त कब मिलेगी