पुदीने की पत्तियों की महक चीटियों को पसंद नहीं होती है। इसलिए आप वहां पर पुदीने की पत्तियां रख सकते हैं जहाँ पर चीटियां ज्यादा आती है। चीटियां इन्हे खाते ही मर जाएगी।

साबुन और पानी का घोल

सबसे पहले एक चमच साबुन के पानी को सादे पानी में मिलाकर किसी बोतल में रख लें। इस घोल को घर की खिडकियों, दरवाजों सहित ऐसे स्थानों पर छिडकें जहाँ चीटियाँ रहती है। इससे चीटियाँ भाग जाएगी।

सिरके से भी आप चीटियों को भगा सकते हैं। अपने खट्टेपन के कारण सिरका बैक्टीरिया और कीटाणुओं को खत्म करने में भी मदद करता है। इस से चीटियां मर जाती है।

यह चींटियों से बचने का सब से पुराना घरेलू तरीका है। इन दोनों में टैलकम पाउडर होता है, जो चींटियों को भगाने का प्राकृतिक समाधान है। बेबी पाउडर में कौर्नस्टार्च होता है, जो चींटियों को भगाने में मदद करता है।

Show comments
Share.
Exit mobile version