यूपी\वाराणसी| सोशल मीडिया पर तेजी से एक तस्वीर वायरल हो रही जिसमे कुछ डॉक्टर एक मरीज के दांतों की सर्जरी करते दिखाई दे रहे हैं| यह फोटो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अस्पताल का है जिसमे मिलने वाली सुविधाओं की तुलना दिल्ली के एम्स से की जाती है| लेकिन तस्वीरों ने अस्पताल के दावों की पोल खोल कर रख दी| मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुई दांतों की सर्जरी से हर कोई हैरान है|  इस घटना के बाद से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है|

जानकारी के मुताबिक पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार चिकित्सकों ने एक मरीज की सुबह करीब दस बजे सर्जरी शुरू की थी और ठीक ऑपरेशन के बीच में 10.20 बजे बिजली चली गई| ऑपरेशन में कोई बाधा न आए, इसलिए चिकित्सक परेशान हो गए और सब ने मोबाइल टार्च जलाकर सर्जरी को पूरा किया|

बीएचयू अस्पताल के ट्रामा सेंटर परिसर में स्थित दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय में यह ऑपरेशन हुआ इस बारे में बीएचयू के दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय के प्रमुख प्रोफेसर विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस पर जांच शुरू कर दी गई है और साथ ही सभी को नोटिस भी जारी कर दिया गया है|

प्रोफेसर विनय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि लाइट जाने का नोटिफिकेशन पहले से ही दिया गया था फिर भी चिकित्सकों ने बिना सूचित किए ऑपरेशन किया| और अब सबका बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी और मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version