बिहार| होली के आते ही सड़कों पर बस और ऑटो में अश्लील गाने बजने शुरू हो जाते है| सरकार ने इस अश्लीलता को खत्म करने के लिए सख्त फैसला लिया है जिसमे बस, ट्रक, ऑटो जैसे व्यवसायिक वाहनों में अगर अश्लील गाना बजाया तो उस वाहन का परमिट रद्द हो जाएगा|

बिहार सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया कि 2018 में राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक में ये फैसला लिया गया था लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा था| इसलिए समाज से अश्लीलता को खत्म करने के लिए सरकार ने इस नियम को कड़ाई से लागू करने का फैसला किया है|

आम जनता के द्वारा अक्सर ये शिकायत आती रहती है कि ऑटो और टेम्पो जैसे वाहन में अश्लील गाने बजते है जिसमें बच्चे और महिलायें भी सफर करती है| होली के समय ऐसे गानों की तादात और बढ़ जाती है|

वही बिहार सरकार की ओर से कड़ाई करते हुए सभी ट्रैफिक एसपी, संयुक्त आयुक्त सह-सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक बिहार को निदेशित किया गया की अगर वाहन चालक गाड़ी में अश्लील गाने बजाते पाए जाते हैं तो उनपर न्यायोचित कार्रवाई करी जाए|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version