नई दिल्ली। हरियाणा के फरीदाबाद में यमुना नदी से सटी कच्ची सड़क पर जा रहा एक ट्रक अचानक पानी की तेज लहर के साथ कागज की नाव की तरह बहने लगा. ट्रक के अंदर मौजूद बेबस चालक कुछ भी नहीं कर पा रहा था. गनीमत ये रही कि एक जगह ये ट्रक अटक गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने तैराक की मदद से चालक की जान बचाई.
फरीदाबाद के तिगांव थाना क्षेत्र का ये मामला है. पुलिस को जानकारी मिली कि यमुना के बीच से बनी कच्ची सड़क से चालक ट्रक लेकर जा रहा था. बीच मझधार में पहुंचते ही पानी के तेज बहाव के कारण ट्रक धारा के साथ बहने लगा. एक स्थान पर नदी का तल ऊंचा होने से ट्रक अटक कर रुक गया.
नदी का पानी ट्रक में भरने लगा, यह देख चालक बहुत बुरी तरह घबरा गया. वह मदद की गुहार लगा रहा था. वहीं सूचना पर तिगांव थानाध्यक्ष बिना देरी किए तैराक दयाचंद भाटी को लेकर मौके पर पहुंच गए.
दयाचंद ने अपने सहयोगी तैराक के साथ साहस का परिचय देते हुए, नदी की तेज बहती धारा में छलांग लगा दी और पानी के तेज बहाव को काटते हुए कैंटर चालक प्रताप को सुरक्षित किनारे पर ले आए. इसके बाद कैंटर को भी नदी के बीच से बाहर निकाल लिया गया.
तिगांव थाना पुलिस ने तैराक के साहसिक कदम के साथ कैंटर चालक की जान बचाने के लिए तैराक दयाचंद को प्रोत्साहन के रूप में 1100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया है. वहीं इस पूरी घटना का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है.