नई दिल्ली।  कोरोना की दूसरी लहर से पूरी तरह छुटकारा मिल नहीं पाया है कि तब तक तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आने वाले दिनों को लेकर आगाह किया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दुनिया कोरोना की तीसरी लहर की तरफ बढ़ रही है. अगले 100 से 125 दिन देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं इस दौरान लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने भी महाराष्ट्र, केरल सहित 6 राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है. Covid 19 समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम सभी एक ऐसे बिंदु पर हैं जहां तीसरी लहर की आशंका लगातार व्यक्त की जा रही है. विशेषज्ञों द्वारा गिरावट के रुझान के कारण सकारात्मक संकेत देने के बावजूद कुछ राज्यों में मामलों की बढ़ती संख्या अभी भी चिंताजनक है.

प्रधानमंत्री ने यूरोप, अमेरिका, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, थाईलैंड और कई अन्य देशों में मामलों की संख्या में वृद्धि पर भी चिंता व्यक्त की और कहा ‘यह हमें और दुनिया को सतर्क करना चाहिए.’

प्रधानमंत्री ने बैठक के दौरान दोहराया कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है और लॉकडाउन के बाद आने वाले कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन की तस्वीरों पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने प्रोटोकॉल का पालन करने और भीड़ से बचने की आवश्यकता पर जोर दिया क्योंकि बैठक में कई राज्यों में घनी आबादी वाले महानगर हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version