जमेशदपुर. जिले के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि यह काफी कम समय का था। फिर भी दहशत में कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इसकी तीव्रता 4.7 मांपी गई। हालांकि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
जमशेदपुर के साथ ही कर्नाटक के हम्पी में भी एक ही समय 6.55 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस वक्त ज्यादातर लोग अपने घरों में ही थे।
6 की तीव्रता वाला भूकंप भयानक होता है
भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।