खूँटी। एसजीवीएस द्वारा संचालित दयानंद नेत्रालय में गुरूवार को नेत्र शल्य चिकित्सा कोरोना मुक्ति यज्ञ के साथ शुरू हुआ। लॉक डाउन के दौरान सभी अस्पतालों में शल्य चिकित्सा स्थगित थी । जिले में लॉक डाउन में ढील के बाद पुनः अस्पताल में चिकित्सा प्रारम्भ करने हेतु यज्ञ किया गया। यज्ञ में पद्मभूषण कड़िया मुण्डा सहित कई लोगों ने समिधा अर्पित की। मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए यह शुभ अनुष्ठान सम्पन्न हुआ।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, डीपीएम काननबाला, अस्पताल प्रबंधक अंतरा झा, डीएएम विकास कुमार, डीपीसी उद्दयन शर्मा और सहायक संतोष कुमार को पुष्प देकर स्वागत किया गया।
यज्ञ के मुख्य यजमान आरएसएस के पूर्व जिला संघचालक रौशन लाल शर्मा, यजमान सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार और संस्था के अध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुण्डा रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ निर्मल सिंह ने किया ।
पाँच मई से नए शल्य चिकित्सा का शुभारंभ संत भंडारी बाबा हरिदास बाबा के मोतियाबिंद ऑपरेशन से किया जायगा। यज्ञ जयकिशोर शास्त्री द्वारा मन्त्रोच्चारण करके कराया गया। मौके पर शांति देवी, प्रिंस अजमानी, तिलक सिंह अनेक लोग उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version