Ranchi : राज्य में कई जगहों पर ED की छापेमारी पर राज्य स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि “सारी चीज़े कहीं न कहीं राजनीति से प्रेरित हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस तरह की चीज़ें हो रही हैं लेकिन इससे भाजपा को कोई नफा नहीं होगा… जितना ज़ुल्म होगा हम उतना मजबूत होंगे… आने वाले चुनाव में जनता को तय करना है कि कौन सही है कौन ग़लत है… ना झुके हैं ना झुकेंगे, डटकर लड़े थे, डटकर लड़ेंगे…”बन्ना गुप्ता ने उक्त बातें मीडिया से बातचीत के दरम्यान कही। यहां याद दिला दें कि ED की टीम ने आज भोर में 16 लोगों के करीब 20 ठिकानों पर एक साथ रेड मारी थी।

इन लोगों के ठिकानों पर पड़ी रेड

  • हरेंद्र कुमार : 56 सेट डोरंडा, क्वाटर नंबर 118/24
  • विनय कुमार ठाकुर (मंत्री का भाई) : अमला टोला, एक्सिस बैंक के पास, चाईबासा
  • IAS मनीष रंजन : जवाहरनगर, कांके, रांची
  • निरंजन कुमार (क्षेत्रिय मुख्य अभियंता) : बंसल प्लाजा, फ्लैट नंबर इ-402, ओल्ड हजारीबाग रोड और रातू रोड स्थित सरकारी आवास
  • प्रभात कुमार सिंह (मुख्य अभियंता, CDO) : हरमू हाउसिंग कॉलोनी, शहजानंद चौक के पास
  • चंद्र शेखर (कार्यपालक अभियंता) : चंद्र कला आपार्टमेंट, फ्लैट नंबर 301, विकास नगर, रोड नंबर-2, हेसाग
  • राधे श्याम रवि (कार्यपालक अभियंता) : सुंडिल, कमड़े, रातू
  • रघुनंदन प्रसाद शर्मा (पूर्व मुख्य अभियंता) : विजया गार्डन, बारिडीह कॉलोनी, जमशेदपुर
  • विजय अग्रवाल : रातू रोड, रांची
  • संतोष कुमार (निलंबित रोकड़ पाल) : जग्गी कंपाउंड, गोसाइं टैंक रोड, अपर चुटिया
  • मनोज कुमार : ग्रीन व्यू हाईट्स, डी-1002, लालू खटाल रोड, बरियातु
  • संजय कुमार सिंह, बोधराज इंक्लेव, फ्लैट नंबर इ-1, अनंतपुर, डोरंडा रांची
  • सुनील कुमार सिन्हा : सार्थक रिजेंसी, फ्लैट नंबर एचड308, पीस रोड, बीआइटी एक्सटेंशन के पीछे
  • मानस कुमार : खेमका रिजेंसी, फ्लैट नंबर 4बी, ब्लॉक-ए, कांके रोड रांची
  • विभोर सिंघानियां : कंचल विला आपार्टमेंड, फ्लैट नंबर 4ए, कांके रोड, लेक एविन्यू, रिलायंस मार्ट के पास
  • वेदांत खिरवाल : सदर बाजार चाईबासा

इसे भी पढ़ें : कल्पना सोरेन का बाबूलाल पर पलटवार- “शर्म की बात है…” देखें क्या

इसे भी पढ़ें : एक साथ मिली तीन फेरी वालों की डे’ड बॉडी, इलाके में सनसनी

Show comments
Share.
Exit mobile version