Chaibasa : गिरवी रखा गया जमीन जी का जंजाल बन गया। बवाल ऐसा हुआ कि तीन लोगों की नृशंस हत्या कर दी गयी। पति-पत्नी और बेटी को मौत के घाट उतार दिया गया। तीनों की डेड बॉडी को बल्ली से बांधकर सियांकेल के जंगल में फेंक दिया गया। यह जंगल चाईबासा के टेबो थाना क्षेत्र में पड़ता है। कुछ गांववालों की नजर तीनों डेड बॉडी पर पड़ी। सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने स्पॉट पर पहुंच कर तीनों डेड बॉडी को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतकों की शिनाख्त 57 साल के दुगलू पूर्ति, उसकी 48 साल की बीवी सुकबारो पूर्ति और 24 साल की बेटी दसकीर पूर्ति के तौर पर की गयी। इस बात का खुलासा आज चाईबासा पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने किया।

SP ने मीडिया को बताया कि मृतकों के परिजनों को शंका थी कि डायन बिसाही के चक्कर में तीनों की हत्या की गयी है। इल्जाम है कि गांव के ही कुछ लोग दुगलू पूर्ति की बीवी सुकबारो पूर्ति को डायन कहकर संबोधित करते थे। बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गयी। जांच के दरम्यान पता चला कि सेम नाग और सनिका नाग के पिता ने दुगलू पूर्ति से चार हजार रुपये उधार लिये थे। रुपयों के एवज में दुगलू पूर्ति के पास जमीन को गिरवी रख दिया गया था। सेम और सनिका नाग बीते 10 अक्टूबर की रात दुगनू पूर्ति के घर पहुंचे। उन्होंने खेती करने के वास्ते अपनी जमीन वापस मांगी। दुगलू ने जमीन वापस देने इनकार कर दिया। इल्जाम है कि बात बढ़ी और दोनों ने मिलकर दुगलू पूर्ति को जान से मार दिया। दुगलू को बचाने आयी उसकी बीवी को भी मार डाला। वहीं घर में सो रही दुगलू की जवान बेटी को भी मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद एक-एक कर तीनों लाशों को बल्ली में बांधकर जंगल में फेंक दिया। दोनों संदेही गुनहगारों को दबोचने के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

इसे भी पढ़ें : कल्पना सोरेन का बाबूलाल पर पलटवार- “शर्म की बात है…” देखें क्या

Show comments
Share.
Exit mobile version