News Samvad : ED यानी प्रवर्तन निदेशालय सोमवार को नगर प्रशासन, शहरी और जल आपूर्ति मंत्री के भाई के घर रेड मारी। भाई के अलावा और भी रिश्तेदारों के घरों पर भी छापेमारी की गयी है। मंत्री का नाम केएन नेहरू है। वे तमिलनाडू सरकार में नगर प्रशासन, शहरी और जल आपूर्ति मंत्री हैं। उनके भाई का नाम मणिवन्नन है और वह रियल स्टेट के बिजनेस से जुड़े हैं। यह रेड वित्तीय लेन-देन में अनियमितताओं की जांच के लिए की गई है। सोमवार सुबह ED के अधिकारियों की टीम मसाकालीपलायम स्थित टीवीएच एकंता अपार्टमेंट पहुंची, जहां मणिवन्नन रहते हैं।

टीम के सदस्य उनके घर की तलाशी ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई एक जांच का हिस्सा है। ED के अधिकारियों की टीम मंत्री केएन नेहरू और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़े चेन्नई और त्रिची में विभिन्न स्थानों पर भी छापेमारी कर दस्तावेज खंगाल रही है।
मंत्री के भाई मणिवन्नन का परिवार ट्रू वैल्यू होम (टीवीएच) संपत्ति विकास फर्म का मालिक है। यह तमिलनाडु के कई शहरों में लक्जरी विला और फ्लैटों का निर्माण करता है।

इसे भी पढ़ें : रामनवमी जुलूस के झांकी में लगी आ’ग, मची अफरा-तफरी

इसे भी पढ़ें : नशे के सौदागरों को तगड़ा झटका, 4.5 किलो माल के साथ चार धराये

इसे भी पढ़ें : चाईबासा में फिर मिला 5 किलो का IED, तीन बंकर भी तबाह

इसे भी पढ़ें : भाजपा नेता की बेटी पर ए’सिड अ’टैक, सोये हालत में फेंका ते’जाब

इसे भी पढ़ें : बिहार के सबसे बड़े अस्पताल से कैदी फरार, रे’प का है आरोपी

इसे भी पढ़ें : कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, चलेगी तेज हवाएं, अलर्ट जारी

इसे भी पढ़ें : प्रभु श्री राम के आदर्शों को हम सभी अपने जीवन में आत्मसात करें : CM

Show comments
Share.
Exit mobile version