यूपी के कानपुर शहर में नौकरी जाने के डर से परेशान होकर एक बड़े कारोबारी के ड्राइवर ने एमराल्ड अपार्टमेंट की उन्नीसवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. दो दिन पहले ही कारोबारी ने नया ड्राइवर रखने के लिए स्थानीय अखबार में विज्ञापन दिया था. वो इसी बात से परेशान था. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है. ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
घटना शहर के सबसे बड़े एमराल्ड अपार्टमेंट की है. उस अपार्टमेंट को शहर की सबसे हाई प्रोफ़ाइल सोसाइटी माना जाता है. वहां स्टील व्यापारी कपिल मोहन विज अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. मृतक संजय उनकी पत्नी का ड्राइवर था. संजय के मालिक ने दो दिन पहले नए ड्राइवर के लिए अखबारों में विज्ञापन दिया था. इसलिए माना जा रहा है कि इस मंदी के दौर में नौकरी जाने के डर से संजय परेशान हो गया होगा.

सोमवार की सुबह वह अपने मालिक के घर एमराल्ड अपार्टमेंट पहुंचा. उस वक्त कपिल मोहन विज घर से जा चुके थे. इसी बात से परेशान होकर उसने अपार्टमेंट की उन्नीसवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. वैसे उसके जान देने का असली कारण अभी तक पुलिस भी समझ नहीं पा रही है. संजय के परिजनों का कहना है कि वो एकदम ठीक था.

जबकि संजय के मालिक कपिल मोहन का कहना है कि जिस समय ये घटना हुई, वो घर पर नहीं थे. वह आज यहां आकर किसी से मिला ही नहीं. वह क्यों कूदा, उन्हें पता नहीं है. दो दिन पहले उन्होंने नए ड्राइवर का विज्ञापन निकाला था तो वह (संजय) उनके पास आया और बोला कि सर आपने विज्ञापन दिया है. मुझे काम करना है लेकिन आज सुबह वो समय पर ड्यूटी पर नहीं आया था.

अब कानपुर पुलिस संजय का पोस्टमार्टम करा रही है. इसके बाद जांच में खुलासा हो सकता है कि उसकी मौत की असली वजह क्या रही होगी. वैसे अभी तक तो यही मना जा रहा है कि संजय ने नौकरी जाने के डर से ही अपनी जान दी है.

Show comments
Share.
Exit mobile version