New Delhi : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार यानी 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2025 पेश किया। निर्मला सीतारमण का ये आठवां बजट था। इससे पहले वे एक अंतरिम और छह नियमित बजट पेश कर चुकी हैं। निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और SC/ST कैटेगरी के लोगों के लिए धन का पिटारा खोल दिया है। सरकार की ओर से SC/ST उद्यमियों और महिलाओं के लिए बिना गारंटी के 2 करोड़ तक का टर्म लोन देने की स्कीम का ऐलान किया है।

बजट 2025 पेश करते हुए वित्तमंत्री ने कहा, “महिलाओं, SC और ST सहित पांच लाख नये उद्यमियों के लिए अगले 5 सालों के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का लोन देने के लिए एक नयी योजना शुरू की जाएगी।” इससे इन SC/ST और महिलाओं में आर्थिक परिवर्तन की दिशा में संसाधनों को निर्देशित करने का मार्ग प्रशस्त होगा, जिससे इन कैटेगरी का विकास होगा।

बजट 2025 की यह एक बड़ी घोषणा : PM

केंद्रीय बजट 2025 पर PM मोदी ने कहा, “देश के SC, ST और महिलाएं जो नए उद्यमी बनना चाहती हैं, उनके लिए बिना गारंटी के 2 करोड़ रुपये तक का लोन देने की योजना भी शुरू की गयी है। बजट 2025 की यह एक बड़ी घोषणा है। नए युग की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गिग वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा और फिर उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।”

8 करोड़ बच्चियों को फायदा

इस दौरान सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 का भी ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत 8 करोड़ बच्चियों, एक करोड़ प्रेगनेंट महिलाओं और 20 लाख किशोरियों को फायदा होने वाला है। यह भारत सरकार की एक मुख्य योजना है जिसका मकसद गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाना है। अब आंगनबाड़ी केन्द्रो में आधुनिक सुविधायें भी दी जायेगी।

इसे भी पढ़ें : Budget 2025 में मिडिल क्लास को बंपर तोहफा, 12 लाख इनकम तक Tax Free

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ से लौट रहे लोग ‘मौ’त की घाटी’ में अचानक चीखने-चिल्लाने लगे, क्यों… देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : ‘बहुत हीरो बनते हो, बॉस बनते हो…’ बोलकर बीच बाजार मा’र दी गोली

Show comments
Share.
Exit mobile version