झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के निर्देशन में जिले में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही का विशेष अभियान छेड़ा गया गया है। जिले में जितने अपराधी है उनकी लिस्ट बनायीं जा रही है तथा उन सभी के विरुद्ध एनएसए एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, हिस्ट्रीशीटर, गैंग का पंजीकरण के साथ अन्य निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है, साथ ही सम्पत्ती जब्तीकरण की कार्यवाही भी की जाएगी।

इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी के अदेशानुसार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मोंठ श्रीमती स्नेहा तिवारी के नेतृत्व में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मु.अ.सं.293/21 धारा 3(1) उ.प्र.गैंगस्टर एक्ट, थाना मोंठ से संबंधित अभियुक्त हरिशंकर उर्फ मोंटी पुत्र उदय नारायण यादव निवासी ग्राम बुढावली थाना मोंठ जो शातिर किस्म का अपराधी है।

अभियुक्त के विरुद्ध जनपद विभिन्न थानों पर लगभग 30 से अधिक अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त बब्लू उर्फ शिवशंकर यादव पुत्र उदय नारायण यादव निवासी बुढावली थाना मोठ जिसके विरुद्ध थाना मोठ एवं थाना समथर पर 14 से अधिक अभियोग पंजीकृत है के विरूद्ध क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध कारित कर अवैध रुप से अर्जित की गई संपत्ति कृषि भूमि जब्त की गई।

Show comments
Share.
Exit mobile version