बागपत। जिले की तहसील बड़ौत क्षेत्र रेलवे स्टेशन बड़ौत पर बुधवार को सांसद डाॅ. सत्यपाल सिंह ने शामली से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से रेलवे स्टेशन बड़ौत से रेलवे स्टेशन खेकड़ा तक सवार होकर सफर किया। इसी दौरान उन्होंने ट्रेन में जनता दरबार लगाकर सांसद ने ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से समस्याएं सुनी तथा यात्रियों की समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया।

बड़ौत रेलवे स्टेशन पर सांसद डाॅ. सत्यपाल सिंह अपने नेता व कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से जानकारी की। इसी दौरान यात्री सुशील जैन ने ट्रेन में बर्थ वाले डिब्बे लगवाने की मांग की। सीनियर सिटीजन ने सांसद को यात्रियों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। इसके बाद शामली से दिल्ली जाने वाले पैंसेजर ट्रेन में सवार हो गए। ट्रेन में सवार सांसद से बागपत निवासी सुनील ने दिल्ली से इलैक्ट्रिक ट्रेन का संचालन जल्द शुरू कराने की मांग की। अनिल आदि यात्रियों ने सांसद से कोरोना काल के बाद बंद हुई ट्रेनों का संचालन शुरू कराने की मांग की।

खेकड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद सांसद ने यात्रा के दौरान आई शिकायतों के बारे में बताया कि सरकारी व निजी कार्यालय में काम करने वाले यात्रियों ने रोज सुबह जल्दी ट्रेन का संचालन कराने, जिससे सुबह नौ बजे तक दिल्ली पहुंचा जा सके। साथ ही शाम 7 बजे दिल्ली से शामली तक ट्रेन का संचालन शुरू करने की मांग की है। यात्रियों ने बर्थ वाले डिब्बे ट्रेन में लगाने, शौचालय वाले डिब्बे बढ़ाने व साफ रखने, कोरोना काल के बाद बंद ट्रेनों का संचालन करने समेत कई मांग की। सांसद ने रेल मंत्री से मिलकर सभी समस्याओं का निराकरण कराने का वादा किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version