आज कल WhatsApp पर एक मैसेज फैल रहा जिसमें वादा किया जा रहा की भारत सरकार 3 महीने के लिए 100 मिलियन उपयोगकर्ताओं को मुफ्त इंटरनेट प्रदान कर रही है| ऐसे ऑफर को स्मार्टफोन यूजर हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे| आइए जानते है की इस बात में कितनी सच्चाई है|

दरअसल वॉट्सऐप पर वायरल हुए इस मैसेज में कहा गया है “जियो, एयरटेल या Vi का सिम कार्ड इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता को भारत सरकार ऑनलाइन पढ़ाई के तीने महीने वाला रिचार्ज प्लान फ्री में दे रही है| मैंने फ्रीच रिचार्ज पाया, आप भी कर सकते हो|” इस मैसेज के साथ एक लिंक दिया गया है जिसमें क्लिक कर रिचार्ज प्राप्त करने की बात कही गई है| इस ऑफर को अप्रैल 2021 तक के लिए वैलिड भी बताया गया है|

लेकिन आपको बता दे की यह मैसेज बिल्कुल फर्जी है| जी हाँ, जानकारी के मुताबिक भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है| आप इससे ठगी के शिकार हो सकते हैं, जिससे आपकी अहम जानकारी गलत लोगों के हाथ में लग सकती है|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version