New Delhi : भारत के सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल को आज हैक कर लिया गया। कुछ देर के लिए चैनल पर क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी का ऐड वीडियो चलने लगा। उसके बाद चैनल में ‘This page isn’t available’ लिखने लगा। इस बात की जानकारी बार एंड बेंच ने शेयर की है। बार एंड बेंच के अनुसार आज हैकर्स ने चैनल पर एक ब्लैक वीडियो चलाया जिसका टाइटल ‘ब्रैड गारलिंग हाउस: रिपल रिस्पॉन्ड्स टू द एसईसी $2 बिलियन फाइन! एक्सआरपी प्राइस प्रीडिक्शन’ था।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के इस यूट्यूब चैनल पर संविधान पीठों में सुनवाई होने वाले मामलों और सार्वजनिक हित से जुड़े मामलों की सुनवाई का LIVE टेलिकास्ट किया जाता है। हाल ही में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए रेप और मर्डर के मामले में सुओ मोटो याचिका पर सुनवाई का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर किया गया था। हैकर्स ने पहले की सुनवाई के वीडियो प्राइवेट कर दिए थे और क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी का ऐड चला दिया था।

अब Youtube पर वीडियो सुप्रीम कोर्ट का चैनल खोलने पर कुछ भी नहीं दिख रहा है। अगर आप अभी यूट्यब पर जाकर सुप्रीम कोर्ट लिखेंगे तो चैनल तो दिखा रहा है, लेकिन उस पर क्लिक करने पर यह पेज उपलब्ध नहीं है। इसके लिए खेद है। कुछ और खोजने का प्रयास करें लिखकर आ रहा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर दो लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

इसे भी पढ़ें : पूरे दमखम के साथ झारखंड में दावा ठोकेंगे मांझी, क्या बोले… देखें

इसे भी पढ़ें : हिमंत के बयान पर भड़के केशव, क्या बोल गये… देखें

इसे भी पढ़ें : फॉर्चुनर से उतर अचानक लोगों को फुचका खिलाने लगी MLA अंबा (VIDEO)

इसे भी पढ़ें : मलाइका-अमृता अरोड़ा के पापा नहीं रहे, CCTV खंगाल रही पुलिस… जानें

इसे भी पढ़ें : निराश राहुल गांधी विदेश में निकाल रहे अपनी हताशा : शिवराज

इसे भी पढ़ें : एक साथ चार दोस्तों की मौ’त रुला गया सबको… जानें

इसे भी पढ़ें : AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 जगहों पर कांग्रेस के खिलाफ उतारा प्रत्याशी

इसे भी पढ़ें : रे’पिस्ट को 10 रोज के भीतर फां’सी, एंटी रे’प बिल पास

Show comments
Share.
Exit mobile version