Dumka : झारखंड की उपराजधानी दुमका में नक्सलियों के नाम से धमकी भरा पोस्टर चिपकाया गया है। भाकपा माओवादियों के नाम से यह पोस्टर खुर्शीद आलम के लिए चिपकाया गया है। खुर्शीद आलम पेशे से दर्जी हैं और पोस्टर उनके दुकान के बाहर साटा गया है। खुर्शीद आलम की दुकान शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बेनागड़िया-कौवामहल गांव में है। चिपकाये गये पोस्टर में धमकी भरे लहजे में लिखा गया है, “खुर्शीद अंसारी पिता आयूब अली तुम्हारा सालबदरा में जो जमीन निकला है, वह हमारे हवाले कर दो, नहीं तो तुम्हारा अंजाम बुरा होगा। भाकपा (माओवादी)।” इधर, नक्सलियों के नाम पर पोस्टर चिपकाने की फैली खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस स्पॉट पर पहुंची और पोस्टर को उखाड़ कर जब्त कर लिया।

मौके पर पहुंचे शिकारीपाड़ा थानेदार अमित लकड़ा ने बताया कि दर्जी खुर्शीद आलम की दुकान के बाहर पोस्टरबाजी की गयी है। कुर्शीद आलम से पूछताछ में पता चला कि जिस जमीन का जिक्र पोस्टर में किया गया है, वह पश्चिम बंगाल से सटे बॉर्डर स्थित सालबदरा गांव में है। वहीं, दुमका पुलिस कप्तान पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि यह किसी शरारती या असामाजिक तत्व की करतूत लग रही है। एसपी ने कहा कि इसमें दोषियों को चिन्हित कर आवश्यक कारवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें : CM नीतीश कुमार हो गये 74 साल के, PM सहित कई दिग्गज नताओं ने दी बधाई

इसे भी पढ़ें : महज 17 साल की उम्र में टपका दिया था जिगरी दोस्त को, अब खुद इस हाल में मिला

इसे भी पढ़ें : DGP अनुराग गुप्ता को दो अहम विभागों का भी मिला जिम्मा… जानें

इसे भी पढ़ें : अमन साहू गैंग ने राजा अंसारी से तोड़ा नाता, कुख्यात मयंक सिंह का पोस्ट वायरल

इसे भी पढ़ें : सीमित संसाधनों के बीच समस्याओं को दूर करने का कर रहे प्रयास : CM हेमंत

इसे भी पढ़ें : रात के अंधेरे में बाइक सवार तीन लोगों ने कर डाला कांड… जानें क्या

Show comments
Share.
Exit mobile version