Ranchi : झारखंड में पारा के बढ़ते ही जोरदार गर्मी पड़ने लगी है। राजधानी रांची में अगले तीन रोज में पारा 40 डिग्री से पार होने के आसार हैं। वहीं, पाकुड़, साहिबगंज, दुमका और गोड्डा में भी हीट वेब चलने की चेतावनी दी गई है। रांची मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने मीडिया को बताया कि आनेवाले दिनों में गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। कई हिस्सों में गर्म हवायें चलेगी। भरी दोपहरी में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है। वहीं, पारा बढ़ते ही कुछ डॉक्टरों की क्लीनिक में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इक्का-दुक्का डॉक्टर रांची में ऐसे हैं कि सेम डेट उनका नंबर तक नहीं मिल पाता। उल्टी, दस्त व डिहाइड्रेशन की शिकायत लेकर लोग क्लीनिक और अस्पताल पहुंच रहे हैं। खबर है कि गुजरे कुछ दिनों में रिम्स और सदर अस्पताल में करीब 13 सौ बच्चे उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद पहुंचे। बड़े-बुजुर्गों का कष्ट भी बढ़ता जा रहा है। बच्चों को ठीक होने में पांच दिन लग जा रहे हैं, वहीं बड़े-बुजुर्ग 3-4 दिनों तक खाट पकड़े रहते हैं। सुकून देने वाली बातें यह है कि समय पर दवा लेने पर लोग चंगा हो जा रहे हैं।
झारखंड के जाने-माने BAU के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ उमा शंकर वर्मा का कहना है कि गर्मी में डिहाइड्रेशन लोगों को परेशान कर सकता है। मौसम की मार शरीर सहन नहीं कर पा रहा है। बुजुर्ग और बच्चों को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। देखा जा रहा है कि पहले उल्टी-बुखार होता है। फिर 12 से 24 घंटे बाद पतले दस्त होने लगते हैं। जिसके चलते शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इसे इंफेक्टिव डायरिया और डिहाइड्रेशन कहते हैं। बच्चा के सुस्त होते ही उनके गार्जियन को जाग जाना चाहिये। ORS का घोल पिलाते रहना चाहिये। वहीं, सीधे धूप में जाने से बचना चाहिये। खूब पानी पीना जरूरी है। धूप से बचने के लिये सिर को किसी चीज से ढक लें। हीट स्ट्रोक होने पर बर्फ व ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें : नींद पूरी करना बेहद जरूरी, नहीं तो बाद में पड़ेगा…