Chaibasa : यत्र तत्र सर्वत्र चर्चा है कि दीपक बिरूआ को चाईबासा में शिकस्त देने के वास्ते मधु कोड़ा को मैदान में उतारने के लिये बीजेपी करिश्मा कर सकती है! जिस तरह से मधु कोड़ा की सक्रियता चाईबासा विधानसभा में देखी जा रही है, उसने ऐसी संभावनाओं को हवा दे दी है। सूत्र बताते हैं कि अगर मधु कोड़ा को केस से बरी कर दिया जाता है तो ऐसी संभावना है कि दीपक बिरूआ के खिलाफ मधु कोड़ा बीजेपी कैंडीडेट के रूप में मैदान में हों।

राजनीतिक पंडितों ने मधु कोड़ा के कुंडली खंगालने का काम शुरू कर दिया है, ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि मधु कोड़ा को चाईबासा से चुनाव मैदान में उतारे जाने की मांग उठ सकती है। वर्तमान में बीजेपी दीपक के सामने किसी दिग्गज नेता को ही खड़ा करने पर विचार कर रही है। इस विचार में सिर्फ और सिर्फ मधु कोड़ा ही एक मात्र विकल्प हैं। दीपक के विजय रथ को रोकने की कोशिश भाजपा शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार चुनाव के ऐन मौके पर मधु कोड़ा का सुरक्षित फैसला को कोर्ट से सामने आ जाएगा, इस फैसले से भाजपा में एक अलग ऊर्जा का सृजन होगा, पार्टी माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। चाईबासा विधानसभा में नगर परिषद में भाजपा का वोटर की संख्या अधिक होने से और मधु कोड़ा ग्रामीण क्षेत्रों में अपना पकड़ होने का लाभ होगा, इस समीकरण में मधु और दीपक के बीच मुकाबला रोचक और संघर्षपूर्ण हो सकता है।

बीते तीन चुनावों में बीजेपी की हुई फजीहत

चाईबासा विधानसभा सीट पर तीन बार के चुनाव में भाजपा की हालत खराब से खराब होती चली गई है। इस लिए पार्टी इस बार कोल्हान के इस हॉट सीट पर कब्जा करने की रणनीति बनाने में लगी हुई है। सिर्फ मधु कोड़ा के कोर्ट का सुरक्षित फैसला के सामने आने का इंतजार कर रही है। मधु कोड़ा को केस में बरी किए जाने के साथ ही चाईबासा से विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है। वैसे भाजपा के पास चाईबासा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारने के लिए वैसा कोई दमदार नेता नहीं है, जो फिलहाल दीपक बिरूवा का विजय रथ को रोक सके।

इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लातेहार पुलिस ने दी तीखी चोट… जानें कैसे

इसे भी पढ़ें : लातेहार में गरजे चिराग – भ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर दम लेगी जनता

इसे भी पढ़ें : MLA कल्पना सोरेन की हुंकार- “रोक सकते हैं तो रोक कर दिखाइये”

इसे भी पढ़ें : चाइल्ड पो’र्नोग्राफी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला… देखें क्या

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठीं CM आतिशी… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : सीएम हेमंत निभायें अपना वादा, होगी आर-पार की लड़ाई : अजय राय

इसे भी पढ़ें : गिरा हाइड्रोलिक छत, बाल-बाल बचीं मंत्री अन्नपूर्णा देवी

इसे भी पढ़ें : बिहार के ‘सिंघम’ ने दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर क्या लिखा… जानें

इसे भी पढ़ें : बिहार में रेस हुई NIA, RJD नेत्री सहित इनके ठिकानों पर रेड

इसे भी पढ़ें : आजसू को सीटिंग सीट देने को तैयार भाजपा, 9 सीटों पर बनी सहमति!

Show comments
Share.
Exit mobile version