Chatra : चतरा के सिमरिया SDO के गोपनीय दफ्तर में काम करने वाले एक कंप्यूटर ऑपरेटर को आज यानी मंगलवार को ACB की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कंप्यूटर ऑपरेटर का नाम आफताब अंसारी बताया गया। उसे दस हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। आफताब अंसारी के खिलाफ अनिल कुमार नाम के एक शख्स ने ACB से शिकायत की थी। अनिल कुमार सिमरिया प्रखंड के शिला गांव का रहने वाला है। अनिल ने ACB को बताया था कि जमीन के एक लंबित मामले को उसके पक्ष में फैसला दिलाने के एवज में आफताब अंसारी ने पैसों की मांग की थी। कुल 40 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था, पर अनिल कुमार उसे घूस देना नहीं चाहता था। इस चलते उसने ACB से शिकायत कर दी। ACB की टीम ने मामले की जांच की। जांच में मामला सही पाया, जिसके बाद कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी को रंगेहाथ दबोचने के लिये जाल बिछाया गया। आफताब को बताया गया कि फिलहाल 10 हजार रुपये रखिये, बाकी का बाद में देंगे। इसके बाद अनिल कुमार को 10 हजार रुपये देकर आफताब अंसारी के पास भेज दिया गया। जैसे ही आफताब अंसारी ने घूस की रकम को अपने हाथों में पकड़ा, वहां मौजूद ACB की टीम ने उसे रंगेहाथ धर दबोचा। एसीबी की टीम उसे अपने साथ हजारीबाग ले गयी है। कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी सिमरिया ब्लॉक के पुंडरा गांव में रहता है।

इसे भी पढ़ें : बिहार विधानसभा में 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश

इसे भी पढ़ें : पुलिस की छवि धूमिल करने के वास्ते गढ़ी झूठी कहानी… जानें

इसे भी पढ़ें : अजब-गजब तरीके से टपा देते लोगों के खाता से माल, धराये शातिरों ने उगले राज

इसे भी पढ़ें : बारात से लौट रहे शख्स को बीच सड़क किया छलनी, फिर…

इसे भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा में 1,45,400 करोड़ का बजट पेश… देखें LIVE

इसे भी पढ़ें : रुक-रुक कर चलती रही गो’लियां, महिला नक्सली सहित दो के मिले श’व

इसे भी पढ़ें : हाई अलर्ट पर रांची और गुमला पुलिस, बॉर्डर भी सील… जानें क्यों

Show comments
Share.
Exit mobile version