सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक ऐसी मां का किस्सा सामने आया है, जिसने चुनावी रंजिश के लिए अपने ही बच्चों को अपनी साजिश का हथियार बना डाला। उसने 16 घंटों तक खुद के बच्चों को फैजाबाद जिले में छुपाकर रखाया और वर्तमान प्रधान के घर वालों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज करा डाला। लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसके झूठ की कहानी को उजागर किया। आरोपी महिला और उसके सहयोगी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

यह मामला जिले के लंभुआ कोतवाली अंतर्गत खसड़े गांव का है। आरोपी महिला रानी सिंह पत्नी मानसिंह ने राजकुमारी के मुकाबले में प्रधानी का चुनाव लड़ा और पराजित हो गई। इसके बाद वर्तमान प्रधान राजकुमारी ने रानी सिंह का कोटा निरस्त करा दिया। जिसका वाद कमिश्नरी में चल रहा है। इस बात से खफा रानी ने वर्तमान प्रधान और उसके परिवार वालों को सबक सिखाने के लिए साजिश रच डाली।

एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि रानी सिंह ने अपने विपक्षियों के विरुद्ध अपने बच्चों का अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर क्षेत्राधिकारी लंभुआ सतीश चंद शुक्ला के निर्देशन में पुलिस टीम लगाई गई थी। टीम ने आज वादिनी और उसके साथी अखिलेश यादव को गिरफ्तार किया।

दोनों बच्चों को सकुशल बरामद किया गया, जिसमें यह खुलासा हुआ कि वादिनी और उसके साथी द्वारा (प्रधानी चुनाव एवं कोटेदारी को लेकर) योजनाबद्ध तरीके से अपने ही बच्चों के अपहरण की कहानी बनाकर खुद के द्वारा बच्चों को फैजाबाद में छुपा देना तथा विपक्षियों के विरुद्ध बदले की भावना से अपहरण का झूठा मुकदमा लिखवाया गया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version