Dubai : भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच का पहला इनिंग खत्म हो गया है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 241 रन बनाए हैं। भारत को पाकिस्तान पर जीत के लिए 242 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा। इस मैच में भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट हासिल किए।

पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत बाबर आजम और इमाम उल हक ने की। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 41 रन जोड़े। भारत को पहली सफलता हार्दिक पांड्या ने दिलाई, जब उन्होंने बाबर को 23 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया। इसके बाद कुलदीप यादव की गेंद पर रन चुराने के चक्कर में इमाम 10 रन के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल के डायरेक्ट हिट थ्रो पर रन आउट हो गए। इसके बाद सऊद शकील और पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 144 गेंदों में 104 रनों की साझेदारी की। रिजवान 46 रनों के निजी स्कोर पर अक्षर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद सऊद शकील 62 रन बनाकर हार्दिक की बॉल पर अक्षर के हाथों कैच आउट हुए।

भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 8 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इन दोनों के अलावा टीम के लिए अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और हर्षित राणा ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इसे भी पढ़ें : कोकर इलाके में आज पांच घंटे नहीं रहेगी बिजली, कब से कब तक… जानें

इसे भी पढ़ें : लग्जरी कार से बिहार में खपाई जाती थी रामगढ़ में बनी नकली शराब, मिला था एक करोड़ का टेंडर

इसे भी पढ़ें : धमाके से दहल उठा चाईबासा का यह इलाका… देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : 70 करोड़ के 11 आलिशान बंगलों में रहेंगे झारखंड के मंत्री, मिला आवंटन

इसे भी पढ़ें : रांची के 33 रूफ टॉप बार और रेस्टोरेंट को बंद करने का आदेश, देखें लिस्ट

Show comments
Share.
Exit mobile version