योगी आदित्यनाथ समाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में संबोधन कर रहे थे. उस संबोधन के दौरान ही उन्होंने पाकिस्तान और तालिबान का जिक्र किया. सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि तालिबान जैसे संगठन भारत की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकते. उनके मुताबिक अगर ऐसी हिमाकत की गई तो उचित जवाब दिया जाएगा.

 

यूपी। यूपी चुनाव में अफगानिस्तान और तालिबान का मुद्दा उठाया जा रहा है. पाकिस्तान और उसके आतंकी कनेक्शन पर भी बात हो रही है. इन मुद्दों पर सबसे ज्यादा बयान बीजपी की तरफ से आ रहे हैं. अब एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तालिबान का जिक्र किया है. उन्होंने एक कार्यक्रम में तालिबान को खुली चुनौती दे दी है.

सीएम योगी की तालिबान को खुली चुनौती

दरअसल रविवार को योगी आदित्यनाथ समाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में संबोधन कर रहे थे. उस संबोधन के दौरान ही उन्होंने पाकिस्तान और तालिबान का जिक्र किया. सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि तालिबान जैसे संगठन भारत की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकते. उनके मुताबिक अगर ऐसी हिमाकत की गई तो उचित जवाब दिया जाएगा.

आज पीएम मोदी की लीडरशिप में देश मजबूत हो रहा है, शक्तिशाली बन रहा है. उनके रहते हुए कोई भी देश भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता. आज के समय में पाकिस्तान और अफगानिस्तान तालिबान की वजह से परेशान हो गए हैं. लेकिन तालिबान जानता है कि अगर उसने भारत की ओर रुख किया, तो एयर स्ट्राइक उसका इंतजार करेगी

योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी

बिना नाम लिए ओपी राजभर पर हमला

एजेंसी की खबर के मुताबिक, इस सब के अलावा सीएम योगी ने बिना नाम लिए ओपी राजभर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को सिर्फ अपने परिवार के विकास से मतलब होता है. वे कहते हैं कि मेरी कैबिनेट राजभर समुदाय से दो मंत्री थे. एक तो चाहते थे कि बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर एक शहीद स्मारक बनवाई जाए, लेकिन दूसरे मंत्री इसी का विरोध कर रहे थे. लेकिन बीजेपी सरकार ने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर मेडिकल कॉलेज रखा है. विपक्ष ने तो महाराजा सुहेलदेव के लिए क्या ही किया है?

अपने हमले को और तेज करते हुए सीएम योगी कह गए कि विपक्ष के लोग सुहेलदेव को सम्मान इसलिए नहीं दे पाते क्योंकि उन्हें डर है कि ऐसा होने पर लोग मोहम्मद गौरी और गाजी जैसे घुसपैठिए को भूल जाएंगे. अगर ऐसा हो गया तो इनकी ब्लैकमेल करने वाली राजनीति खत्म हो जाएगी. इसके बाद राम मंदिर का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर भी तंज कसा. उनके मुताबिक जिन लोगों ने राम भक्तों को मरवाया हो, क्या वो देश के नाम माफी मांग पाएंगे?

Show comments
Share.
Exit mobile version