पिछले साल दीवाली 14 नवंबर, 2020 को थी. ठीक उसी दिन की बात करें तो सोना 51,000 प्रति 10 ग्राम से ऊपर चल रहा था. 9 नवंबर को इसकी कीमत 52,000 से ऊपर थी और 30 नवंबर को इसकी कीमत गिरकर 48,100 रुपये के आसपास आ गई थी.

नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today : सोने के दामों ने पिछले हफ्तों में काफी उतार चढ़ाव देखा है. शुरुआती अक्टूबर में सोने और डॉलर इंडेक्स में मुकाबला देखने को मिला था और सोने ने कुछ सत्रों में जबरदस्त तेजी दिखाई. हालांकि, पिछले हफ्ते कुछ सत्रों में डॉलर इंडेक्स के मजबूत होने से वापस सोने में गिरावट देखी जाने लगी.

वैसे सोने ने बढ़त की ओर अपना सफर जारी रखा है, लेकिन बहुत कमजोरी के साथ. यहां तक कि अभी बीते गुरुवार और शुक्रवार को घरेलू हाजिर दामों में सोना गिरावट पर था, लेकिन सोमवार यानी 1 नवंबर, 2021 को सोने ने हल्की बढ़त दर्ज की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का रुख ऐसा ही बना हुआ है. चांदी में दोनों ही बाजारों में गिरावट आई है. 

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सुबह 9.24 बजे सोने में 0.07% या 35 रुपये की हल्की तेजी दर्ज हुई और इसकी कीमतें 47,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुईं. पिछले सत्र में यह 47,635 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की बात करें तो MCX पर सिल्वर 0.16% या 102 रुपये की गिरावट लेकर 64,432 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था. पिछले सत्र में यह 64,534 रुपये पर बंद हुआ था.

अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 09.26 पर MCX पर गोल्ड में 0.04 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1784.13 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 23.82 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.

पिछली दीवाली से सस्ता सोना खरीद पाएंगे

पिछले साल दीवाली 14 नवंबर, 2020 को थी. ठीक उसी दिन की बात करें तो सोने का रेट 51,000 प्रति 10 ग्राम से ऊपर चल रहा था.

9 नवंबर को इसकी कीमत 52,000 से ऊपर थी और 30 नवंबर को इसकी कीमत गिरकर 48,100 रुपये के आसपास आ गई थी. इसका मतलब है कि आप पिछली दीवाली के मुकाबले इस बार 3,100-3,400 रुपये तक सस्ता सोना खरीद सकते हैं.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं.)

999 (प्योरिटी)- 47,975
995- 47,783
916- 43,945
750- 35,981
585- 28,065
सिल्वर 999- 64,508

Show comments
Share.
Exit mobile version