Ranchi : झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता से नक्सलियों, स्प्लिंटर और अपराधियों की कमर की रीढ़ तोड़ देने की खुली छूट मिलने के बाद IG अभियान अमोल वेणुकांत होमकर की देखरेख में झारखंड पुलिस का इकबाल बुलंद है। नक्सलियों के मूवमेंट को लेकर मिली खबर पर बोकारो के बंशी एवं जरवा के जंगल में घुसी फोर्स के जांबाज जवानों ने आज अपना दम दिखाया। जंगल में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गये नक्सलियों में एरिया कमांडर शांति देवी और उसके दस्ते का सदस्य मनोज टुडू कुमार शामिल है। वहीं, इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गये। मुठभेड़ आज यानी बुधवार को भोर में बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के ऊपरघाट के बंशी एवं जरवा के जंगल में हुई।
बोकारो पुलिस कप्तान मनोज स्वर्गियारी को सूचना मिली थी कि रणविजय महतो के धरा जाने के बाद छह नक्सलियों का सशस्त्र दस्ता ऊपरघाट के जरवा एवं बंशी के जंगल में मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस, सीआरपीएफ और जगुआर के जवानों के साथ बोकारो एसपी ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को देखकर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को टारगेट कर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया और देखते ही देखते दोनों ओर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू हो गयी। नक्सलियों के खिलाफ इस ऑपरेशन की कमान बोकारो एसपी स्वयं संभाल रहे थे। एनकाउंटर के बाद सर्च ऑपरेशन में फोर्स ने एक AK-47, दो 5.56 इंसास रायफल, 7.62 एमएम की 158 गोलियां, 5.56 एमएम की 349 गोलियां, एक 5.56 LMG मैगजीन, एक 5.56 इंसास मैगजीन सहित अन्य सामान बरादम किये।
वहीं, लातेहार-लोहरदगा के बॉर्डर इलाके के सेमरखाड़ के पास पुलिस और जेजेएमपी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुयी। इस मुठभेड़ में एक नक्सली को गोली लगी। जबकि अन्य नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर सर्च अभियान चलाकर एक हथियार बरामद किया है।
लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि बीती देर रात पुलिस को इंफॉर्मेशन मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के सेमरखाड़ गांव के निकट जंगल में जेजेएमपी नक्सलियों का एक दस्ता जमा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस की टीम छापामारी अभियान चलाते हुए जंगल में पहुंची। लेकिन पुलिस को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दिया। जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक नक्सली को गोली लगी इसके बाद अन्य नक्सली जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। एसपी ने कहा कि पुलिस सर्च अभियान चला रही है।
इसे भी पढ़ें : लातेहार में इंजीनियर को टारगेट कर चलायी गो’ली, फिर…