Delhi : उत्तर प्रदेश की STF यानी स्पेशल टास्क फोर्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए “जार्विस” नामक सॉफ्टवेयर का सफलतापूर्वक उपयोग किया है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से अब तक 30 हजार से ज्यादा क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, 18 आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है।

Staqu Technologies के को-फाउंडर अतुल राय ने Local18 टीम से बातचीत में बताया कि 2015 में स्थापित इस कंपनी ने जार्विस सॉफ्टवेयर विकसित किया है, जो क्रिमिनल्स और आतंकियों के लिए एक खौफ का कारण बन गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस सॉफ्टवेयर को राज्य में लगे CCTV कैमरों के साथ इंस्टॉल किया है, जिससे अपराधों पर नियंत्रण पाने में मदद मिल रही है।

अतुल राय ने आगे बताया कि जार्विस की तकनीक की मांग केवल भारत में ही नहीं, बल्कि मध्य पूर्व के कई देशों, न्यूयॉर्क और लंदन जैसे शहरों में भी बढ़ रही है। इसके अलावा, कई बड़ी कंपनियाँ जैसे स्टारबक्स और रेमंड भी अपने कस्टमर डेटाबेस को बेहतर बनाने के लिए इस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रही हैं।

इस प्रकार, जार्विस सॉफ्टवेयर ने न केवल उत्तर प्रदेश में बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी अपराध नियंत्रण में एक नई दिशा दी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि तकनीकी नवाचारों का उपयोग अपराध और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कितना प्रभावी हो सकता है।

Show comments
Share.
Exit mobile version