Koderma : JAC की मैट्रिक के प्रश्न पत्र लीक मामले में तफ्तीश के दरम्यान पुलिस ने कोडरमा में एक स्कूल सह कोचिंग संचालक सहित दो लोगों को अरेस्ट किया है। स्कूल संचालक का नाम प्रशांत साव उर्फ प्रिंस बताया गया। पुलिसिया जांच में खुलासा हुआ कि पेपर लीक करने में प्रशांत साव उर्फ प्रिंस का अहम रोल था। गिरफ्तार दोनों संदेही से पूछताछ जारी है। मरकच्चो थाना में दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार व्हाट्सएप ग्रुप पर एक प्रश्न पत्र भेजकर क्यूआर कोड के माध्यम से पैसे की मांग की जा रही थी, इस कोड के जरिए प्रिंस की मां के खाते में पैसा जा रहा था। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वहीं पेपर लीक मामले में गिरिडीह और कोडरमा के DC से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

वहीं JAC के निर्देश पर DC मेघा भारद्वाज ने उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की है। जांच टीम ने पेपर लीक मामले में 12 घंटे के अंदर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस इस मामले में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने के लिए जांच कर रही है। DC मेघा भारद्वाज ने कोषागार से पेपर लीक होने की बात को सीधे तौर पर खारिज किया है। उन्होंने बताया कि कोषागार में प्रश्नपत्र आने से लेकर बैंक तक और बैंक से परीक्षा केंद्र तक की सारी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती है। गठित जांच टीम द्वारा उक्त रिकॉर्डिंग की जांच करने पर किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं पायी गयी है। उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान महाराष्ट्र और देवघर से भी इसके तार जुड़े होने के साक्ष्य मिल रहे हैं। वहां एक टीम भेजी गई है। इधर, इस मामले में गिरफ्तार प्रशांत साव के पिता भाजपा नेता प्रकाश साव का कहना है कि उनके बेटे को इस मामले में फंसाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : परीक्षा के दौरान ‘माइंड ब्लैंक’ समस्या से निपटने के प्रभावी उपाय

Show comments
Share.
Exit mobile version