नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में यमुनापार में बीती शाम हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सुबह से ही एक फिर प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए। इधर पुलिस ने भी रविवार की घटना को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया। उग्र लोगों ने आठ दुकानों व चार बाइक में आग लगा दी। इसी बीच भीड़ में से एक व्यक्ति ने गोली चला दी जिससे एक सिपाही रत्न लाल की मौत हो गई। यह सिपाही गोकूलपुरी एसीपी ऑफिस में तैनात था और उपद्रवियों के बवाल की सूचना पर मौके पर तैनात था। खबर लिखे जाने तक बवाल जारी है।

रविवार शाम से शुरू हुआ था बवाल
कई दिनों से चल रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बीच रविवार शाम बवाल हो गया। जाफराबाद रोड पर मौजपुर तिराहे के पास सीएए के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। देखते-देखते दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी। करीब दो घंटे तक पुलिस और सुरक्षाकर्मी असहाय बने रहे। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। किसी के सिर फूटे तो किसी के हाथ, पैर और शरीर पर चोटें आईं। पत्थर के साथ कांच की बोतलें भी फेंकी गईं। इसके अलावा कुछ लोगों को पकड़कर पीटा भी गया। इस दौरान घरों से हवा में गोलियां भी चलाई गईं। मौके पर 20 से अधिक लोग घायल हो गए। मामला बढ़ता देख दो मेट्रो स्टेशन को बंद करना पड़ा।

कहीं आगजनी तो कही चली गोली
जाफराबाद में सीएए के विरोध में बैठे प्रदर्शनकारी सोमवार सुबह दोबारा उग्र हो गये। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने जय श्रीराम और देश के गद्दारों को, गोली मारो.. के साथ विरोधियों पर लट्ठ बजाओ के नारे लगने लगे। कर्दमपुरी,सिग्नेचर ब्रिच के पास उग्र लोगों ने बाइकों में आग लगा दी। मौजपुर में प्रदर्शन के बीच एक व्यक्ति ने गोली चला दी।

Show comments
Share.
Exit mobile version