गुवाहाटी। असम को भारत से अलग करने संबंधी देश विरोधी बयान देने के मामले में गिरफ्तार शरजील इमाम को दूसरी बार सोमवार को कामरूप (मेट्रो) की सीजेएम अदालत में पुलिस ने पेश कर पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी। अदालत ने फिर से चार दिनों की ही रिमांड पर शरजील को सौंपा है।

शरलीज को गुवाहाटी पुलिस की क्राइम ब्रांच दिल्ली से मंगलवार को अपने जिम्मे लेकर ब्रह्मपुत्र मेल से गुवाहाटी शाम 7.50 बजे के आसपास गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। 20 फरवरी को ही कामरूप (मेट्रो) सीजेएम की अदालत में पेश कर पुलिस ने 14 दिनों की न्यायालय से पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की थी। न्यायालय ने उसे महज चार दिनों की ही पुलिस रिमांड पर भेजा था।

उल्लेखनीय है कि गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने शरजील के विरुद्ध देशद्रोह से संबंधित विभिन्न धाराओं प्राथमिकी दर्ज की है। गुवाहाटी के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मणिपुर समेत अन्य कई राज्यों में शरजील के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। शरजील को बिहार से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version