Ranchi : झारखंड के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत झारखंड आंदोलनकारी कुमुद वर्मा ने अपनी राजनीतिक घर वापसी कर ली है। उन्होंने आज AJSU पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ चडरी सरना समिति के महासचिव एवं समाजसेवी सुरेंद्र लिंडा और महादेव टोप्पो ने भी AJSU पार्टी का दामन थामा। इसके अलावा कांटा टोली के सामाजिक कार्यकर्ता मो. तौफीक ने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ली। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने AJSU पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिससे पार्टी के जनाधार को और अधिक मजबूती मिली।

इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा, “युवाओं का राजनीति में सक्रिय भागीदारी लेना और झारखंड के बेहतर भविष्य के निर्माण में उनका योगदान सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकता है। युवा न केवल परिस्थितियों को बदल सकते हैं बल्कि सही दिशा में प्रयास कर झारखंड की राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक तस्वीर भी बदल सकते हैं।”

सुदेश कुमार महतो ने आगे कहा कि आजसू पार्टी झारखंड के विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रतिबद्ध है, और ऐसे विचारशील, कर्मठ एवं संघर्षशील लोगों का पार्टी से जुड़ना झारखंड के राजनीतिक परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

आजसू पार्टी में बढ़ती लोकप्रियता

आजसू पार्टी की विचारधारा और जनसंपर्क अभियानों के चलते प्रदेशभर से लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। पार्टी न केवल झारखंड की सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान को मजबूती देने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि युवाओं के लिए एक सशक्त मंच भी प्रदान कर रही है।

ये रहे मौजूद

मौके पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर, लातेहार के पूर्व उपायुक्त राजीव कुमार, दीपक महतो, संजय मेहता, हरीश, ओम राज वर्मा, राजू नायक आदि भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें : अंडर-19 विमेंस T20 : शानदार जीत के साथ दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बना भारत

इसे भी पढ़ें : भाड़ा को लेकर किचकिच, फिर स्कॉर्पियो में जो हुआ… जानें

इसे भी पढ़ें : मुखबिरी के इल्जाम में किया किडनैप, फिर कर डाला बड़ा कांड

इसे भी पढ़ें : NIA ने गैंगस्टर अमन साहू के भाई के खिलाफ उठाया यह बड़ा कदम

Show comments
Share.
Exit mobile version