Ranchi : झारखंड हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि राज्य सरकार अति शीघ्र JPSC अध्यक्ष पद पर नियुक्ति करे। कोर्ट ने यह बात बुधवार को JPSC 11 से 13 सिविल सेवा परीक्षा का साक्षात्कार एवं रिजल्ट जल्द प्रकाशन करने को लेकर दाखिल पवन कुमार वर्मा की रिट याचिका की सुनवाई के दौरान कही।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने झारखंड सरकार को जल्द से जल्द JPSC अध्यक्ष के रिक्त पद को भरने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि JPSC में अध्यक्ष का पद पिछले तीन माह से रिक्त रहने से कई नियुक्ति प्रक्रिया बाधित हो रही है। झारखंड वेलफेयर स्टेट है। यहां विधानसभा चुनाव होने के बाद एक पॉपुलर सरकार भी बन चुकी है। एक बेहतर स्टेट होने के नाते झारखंड में JPSC अध्यक्ष के रिक्त पद को जल्द से जल्द भरे जाने की उम्मीद की जा रही है।

कोर्ट ने कहा कि JPSC के कैलेंडर के तहत अगस्त माह में साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी हो जानी थी। जेपीएससी के अध्यक्ष के पद रिक्त होने से कई अभ्यर्थियों को उम्र सीमा के नुकसान होने एवं उनके करियर पर असर पड़ने की भी संभावना है। झारखंड में नई सरकार का गठन हो चुका है। कैबिनेट की बैठक भी हो रही है और सदन की कार्रवाई भी चल रही है। इसके अलावा संवैधानिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ऐसे में जेपीएससी के अध्यक्ष पद पर क्यों अब तक नियुक्ति नहीं हो रही है?

सुनवाई के दौरान जेपीएससी की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरवाल ने कोर्ट को बताया कि जेपीएससी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के उचित कार्रवाई कर रही है। ऐसे में जेपीएससी अध्यक्ष का रिक्त पद जैसे ही भरा जाएगा। नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की कार्रवाई तत्काल शुरू हो जाएगी। सुनवाई के दौरान प्रार्थी के अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने पक्ष रखा।

इसे भी पढ़ें : एनका’उंटर में कैसे मा’रा गया PLFI का लंबू… जानें

इसे भी पढ़ें : एक्शन में ED, फ्रीज किया राज कुंद्रा का बैंक अकाउंट

इसे भी पढ़ें : याद है न 2005 से पहले क्या होता था : CM नीतीश

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग में घर में घुसकर सिर में मा’री गो’ली, फिर…

इसे भी पढ़ें : भू-माफिया कमलेश के घर से जब्त सौ गोलियों को रिलीज करने का आदेश

इसे भी पढ़ें : “ला’श का अम्बार लगा देंगे इकट्ठा करते रह जाओगे…” कुख्यात Mayank Singh ने ली रेलवे साइडिंग पर फायरिंग की जिम्मेदारी

Show comments
Share.
Exit mobile version