जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टोंक टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत संवारिया पंचायत समिति टोडारायसिंह जिला टोंक कनिष्ठ लिपिक को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की टोंक को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी एवं तीसरी किस्त पास करने की एवज में ग्राम पंचायत संवारिया पंचायत समिति टोडारायसिंह का कनिष्ठ लिपिक प्रहलाद बैरवा बीस हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग रहा है। एसीबी टोंक टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ लिपिक प्रहलाद बैरवा बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
Show
comments