Patna : पटना AIIMS में पहली बार एक साथ दो मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है। 20 और 21 जनवरी को पीजीआई चंडीगढ़ की मदद से डॉक्टरों की एक टीम ने यह सफल ऑपरेशन किया। इस प्रक्रिया में 65 और 53 साल के माता-पिता ने अपने 34 और 19 साल के बच्चों को जीवनदान दिया।

पहला ट्रांसप्लांट सीतामढ़ी के एक युवक का हुआ, जिसमें उनकी 65 वर्षीय मां ने किडनी डोनेट की। वहीं, दूसरा ट्रांसप्लांट जहानाबाद की एक मेडिकल छात्रा का हुआ, जिसमें उनके 53 वर्षीय पिता ने किडनी दी। सभी मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

AIIMS के कार्यकारी निदेशक डॉ. सौरभ वाष्णेर्य ने बताया कि पटना AIIMS में किडनी ट्रांसप्लांट का खर्च बहुत कम है और मरीजों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही AIIMS में एक सप्ताह में दो किडनी ट्रांसप्लांट करने की योजना है।

डॉ. अमरेश ने बताया कि किडनी की बीमारियों से बचने के लिए रहन-सहन में बदलाव लाना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि 60 से 70 वर्ष के स्वस्थ व्यक्तियों से किडनी डोनेट की जा सकती है, लेकिन मंदबुद्धि या 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से किडनी ट्रांसप्लांट नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही, शुगर और ब्लड प्रेशर का ध्यान रखना भी जरूरी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version