Balia (Bihar) : शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित परमन्दापुर गांव में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने एक वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बदमाश हत्या के बाद महिला के शरीर से गहने भी लूट ले गए। घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक, वृद्ध वीना श्रीवास्तव (80) बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा की मूल निवासी थीं। उनके पति स्वर्गीय केदार श्रीवास्तव रेलवे में काम करते थे जिनका वर्ष 2005 में निधन हो गया था। परमन्दापुर में दो दशक से अधिक समय से आवास बनाकर निवास करती थी। उनके दो पुत्र हैं। बड़ा बेटा सोनू कुमार श्रीवास्तव कानपुर नगर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है, जबकि छोटा बेटा आनंद कुमार श्रीवास्तव मुंबई में चीफ कंट्रोल ऑफिसर के पद पर रेलवे में तैनात है। एक बेटी स्मिता श्रीवास्तव है, जिसकी शादी हो चुकी है। आसपास के लोगों ने वृद्ध महिला के बड़े पुत्र सोनू श्रीवास्तव को फोन से घटना की जानकारी दी। इसके बाद बड़े पुत्र एवं उनकी पत्नी तुरंत घर पहुंचे।

उधर पुलिस अधीक्षक एस आनंद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय समेत कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचे घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना लूट की है या कुछ और। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें : रांची में ट्रैफिक नियमों को लेकर SSP सख्त, अब पुलिसवालों का भी कटेगा चालान

Show comments
Share.
Exit mobile version